रेप के आरोपों के चलते जोधपुर जेल में बंद आसाराम के बचाव में उनकी पत्नी लक्ष्मी का एक बयान आसाराम की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इसमें लक्ष्मी ने कहा है कि आसाराम तो शादी के सात साल बाद ही ब्रह्मचारी हो गए थे. उनके संपर्क में आने के बाद हर लड़की संयमी हो जाती है. ऐसे में बापू पर रेप के आरोप झूठे हैं.
सात साल बाद ही पति से गुरु बन गए
अपने वैवाहिक संबंधों का हवाला देते हुए लक्ष्मी ने कहा है कि पहले आसाराम मेरे पति थे, लेकिन बाद में गुरु हो गए. उन्होंने कहा कि शादी के सात साल बाद आसाराम ने उन्हें भी छोड़ दिया था और घर भी छोड़ दिया था. वह संन्यासी हो गए थे.उन्होंने ब्रह्मचर्य अपना लिया था. उसके बाद से ही लक्ष्मी और आसाराम का शिष्या और गुरु का रिश्ता हो गया.
आसाराम को लड़कियों की सप्लाई करने में शामिल होने के आरोप पर अपनी बेटी भारती और खुद का बचाव करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि क्या आप यह मान सकते हैं कि एक पत्नी और बेटी ऐसा काम कर सकती है.लक्ष्मी ने कहा कि आसाराम को साजिश के तहत फंसाया गया है.
नारायण साईं के खिलाफ लुकआउट नोटिस
उधर हरियाणा पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.नारायण साईं फरार चल रहा है. 6 अक्टूबर को गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का एक मामला दर्ज किया था.उसके बाद से ही साईं की गिरफ्तारी में मदद के लिए गुजरात पुलिस ने देश भर की पुलिस से आग्रह किया था.