आसियान नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर द्वारा दिए गए भोज में भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
राष्ट्र प्रमुखों और ब्रुनेई के सुल्तान सहित नेताओं ने विभिन्न प्रकार के शाकाहारी तथा गैर शाकाहारी व्यंजनों का स्वाद लिया. इन व्यंजनों में मखमली मुर्ग कबाब, घिया का कोफ्ता, राजमा, दही, भुना जीरा पनीर टिक्का और पुदीना मटर कबाब, पनीर निजामपुर, अचार, पापड़ और चटनी प्रमुख रहे.