scorecardresearch
 

पुलिस ने आशीष नंदी के बयान का वीडियो मांगा

पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले गये.

Advertisement
X

पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले गये.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गिर्राज मीणा ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. हमने शनिवार के सत्र का वीडियो फुटेज मांगा है जिसमें उन्होंने बयान दिया था. उनका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. उन्होंने कहा कि हमें आयोजकों की ओर से सूचना मिली है कि नंदी जयपुर से चले गये लेकिन शुरूआती जांच पूरी होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

नंदी ने शनिवार को साहित्योत्सव के एक सत्र में कहा था कि अधिकतर भ्रष्ट लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं. नंदी को रविवार सुबह ‘हिंदी इंग्लिश भाई भाई’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करना था लेकिन अनुसूचित जाति.जनजाति राजस्थान मंच के विरोध प्रदर्शन के चलते वह शामिल नहीं हुए. पांच दिवसीय जयपुर साहित्योत्सव सोमवार तक चलेगा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस अधिकारी को यह मामला सौंपा गया है, वह छुट्टी पर हैं. प्रदर्शनकारियों ने भी इस मुद्दे को उठाया. जब मीणा से पूछा गया कि क्या जांच अधिकारी छुट्टी पर हैं तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मैं जरूरत पड़ने पर अधिकारी से सफाई मांगूंगा. जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त सुमित गुप्ता ने बार-बार फोन करने पर भी कोई उत्तर नहीं दिया.

Advertisement

अशोक नगर थाने के प्रभारी जनेश सिंह ने कहा कि फरियादी और आयोजकों के बयान दर्ज किये जाएंगे. नंदी के बयान को लेकर कल शाम उनके और आयोजक संजय रॉय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

शिकायत करने वाले संगठन के राजपाल मीणा ने कहा कि हम अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए नंदी की और विवादास्पद बयान देने की अनुमति देने के लिए आयोजकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement