scorecardresearch
 

शौचालय और मोदी पर बंटी वीएचपी, अशोक सिंघल बोले-'तोगड़िया का बयान निजी'

बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के शौचालय पहले देवालय बाद में वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. स्थिति ये है कि अब विश्व हिंदू परिषद भी बंट गई है. गुरुवार को जहां इस बयान की निंदा करते हुए वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने मोदी पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाया था, वहीं संगठन के एक और सीनियर नेता अशोक सिंघल ऐसा नहीं मानते. उन्होंने मोदी के बयान को सही बताया है.

Advertisement
X
वीएचपी नेता अशोक सिंघल
वीएचपी नेता अशोक सिंघल

बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के शौचालय पहले देवालय बाद में वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. स्थिति ये है कि अब विश्व हिंदू परिषद भी बंट गई है. गुरुवार को जहां इस बयान की निंदा करते हुए वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने मोदी पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाया था, वहीं संगठन के एक और सीनियर नेता अशोक सिंघल ऐसा नहीं मानते. उन्होंने मोदी के बयान को सही बताया है.

Advertisement

अशोक सिंघल का कहना है कि मोदी के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. प्रवीण तोगड़िया का विरोध निजी है, उनके बयान संस्था का आधिकारिक बयान नहीं है.

प्रवीण तोगड़िया की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर अशोक सिंघल ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद नाराज है, मैं इससे सहमत नहीं. वो बयान तोगड़िया जी का है. मुझे कई लोगों का फोन आया है कि उन्हें तोगड़िया का बयान ठीक नहीं लगा, और मैं भी इस बात को मानता है. मोदी ने जब शौचालय वाला बयान दिया तो उसमें कुछ भी गलत बात नहीं कही. हिंदू धर्म के मुताबिक शूचिता पहली आवश्यकता है, मनुष्य सुबह में जब उठता है सबसे पहले शौचालय जाता है, देवालय बाद में.'

तो फिर तोगड़िया मोदी से क्यों नाराज हैं के सवाल पर अशोक सिंघल बोले, 'प्रवीण तोगड़िया के बहुत से बयान खिलाफ में आते रहते हैं. ये उनका व्यक्तिगत मामला है. मैं इसको पूरी संस्था का विचार नहीं मानता. मनुष्य शौचालय पहले जाता है, देवालय बाद में. सच तो ये है कि हिंदू समाज स्थिर नहीं, समय के साथ यह बदलता रहता है.'

Advertisement

जब मोदी ने कहा, शौचालय पहले देवालय बाद में
दिल्ली में युवाओं के लिए आयोजित एक समारोह में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुत्ववादी नेता की छवि होने के बाद भी उनमें यह बात कहने का साहस है. उन्होंने कहा, 'मुझे हिंदुत्ववादी नेता कहा जाता है. मेरी छवि मुझे ऐसा कहने नहीं देगी, लेकिन मुझमें यह कहने का साहस है. वाकई मेरी सोच है-पहले शौचालय, फिर देवालय.'

नाराज हो गए थे प्रवीण तोगड़िया
गुरुवार को वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी के इस बयान की कड़ी आलोचना की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी का वह बयान हिंदू धर्म का अपमान है. उन्‍होंने कहा कि वे मोदी के बयान से काफी हैरान हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पहले इसी तरह का बयान दिया था. तब बीजेपी और कई हिंदूवादी संगठनों ने उनके बयान की अलोचना की थी.

मोदी के भी कुछ ऐसे ही बयान देने के बाद केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने खुली चुनौती देते हुए पूछा है कि क्या वे बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के उस बयान से सहमत हैं जिसमें कहा गया था कि अयोध्या में विवादित ढांचे की जगह शौचालय बनाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement