scorecardresearch
 

AAP के आशुतोष का ट्विटर पर खूब उड़ा मजाक

पूर्व पत्रकार और आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छाए हुए हैं. ट्विटर पर लोग उनकी एक से एक हास्‍यमय तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रहे हैं.

Advertisement
X

अब ट्विटर पर पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ही सेन्‍सेशन नहीं हैं. इस छोटी सी चीं-चीं करती चिड़‍िया ने इन दिनों AAP के आशुतोष को 'सेन्‍सेशन' बनाया हुआ है. आपको यहां पर कुर्सी के साथ आशुतोष की जो तस्‍वीर दिख रही है वह बीजेपी दफ्तर के बाहर खींची गई है. इस तस्‍वीर में आशुतोष हवा में उनकी ओर आती कुर्सी को हाथ से रोक रहे हैं. इसी तस्‍वीर से बनी मजेदार तस्‍वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

देखिए कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स, जिन्‍हें देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे....

 

ट्विटर पर पूर्व पत्रकार और आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष की खूब खिल्‍ली उड़ाई जा रही है. किसी तस्‍वीर में आशुतोष को बॉन्‍ड बनाया गया है तो किसी में वे एस्‍ट्रोनॉट बनकर आसमान में उड़ रहे हैं.

 

डिस्‍को डांसर आशुतोष को देखकर तो आप बिना हंसे रह ही नहीं पाएंगे.

ट्विटर पर लोग उनकी एक से एक मजेदार तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रहे हैं.

 

कुर्सी वाली तस्‍वीर से जुड़ी आशुतोष की न जाने कितनी ही तस्‍वीरें टि्वटर पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

 

यही नहीं, हर अजीब तस्‍वीर के साथ उन्‍हें एक नया नाम भी मिल रहा है.

 

कोई उन्‍हें रजनीकांत कह रहा है तो कोई तिलिस्‍म-ए-आशु‍तोष. वहीं, एक ने उनकी फोटो के आगे लिखा है,  'श्री श्री आशुतोष जी की करामाती दास्‍तांगी'

 

आशुतोष जी तो कुछ भी कर सकते हैं

आशुतोष महाराज तो ये भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement