scorecardresearch
 

चेन्नई की जीत में चमके अश्विन और रैना

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को कायम रखा है. इस बड़ी जीत के साथ ही सुपरकिंग्‍स अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है.

Advertisement
X

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की उंगलियों की जादूगरी के बाद सुरेश रैना के बल्ले की चमक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने करो या मरो मुकाबले में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से बुरी तरह परास्त करके इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया.

Advertisement

नाइटराइडर्स के लिये लगातार तीसरा साल भी बुरा रहा और इस हार से उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गयी है. उसके 12 मैच में 10 अंक हैं जबकि चेन्नई के इतने ही मैच में 12 अंक हो गये हैं और वह बेहतर रनगति के कारण अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

यदि टॉस जीतना छोड़ दिया जाए तो केकेआर के लिये पूरे मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले अश्विन ने कहर बरपाया और केवल 16 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर चार विकेट पर 19 रन कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज (48) ने मनोज तिवारी (27) के साथ पारी संवारने की कोशिश की लेकिन फिर भी टीम आठ विकेट पर 139 रन ही बना पायी.

मैथ्यू हेडन जब पहले ओवर में आउट हो गये तो लगा कि मुकाबला कड़ा हो सकता है लेकिन रैना को तो बस कत्लेआम के मूड में उतरे थे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान में जहां चाहा वहां शाट मारा और केवल 39 गेंद पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाकर अपनी टीम को 13.3 ओवर में एक विकेट पर 143 रन पर पहुंचा दिया. उन्होंने मुरली विजय (40 गेंद पर 50 रन) के साथ 13 ओवर में 137 रन की अटूट साझेदारी की जो दूसरे विकेट के लिये आईपीएल में सबसे बड़ी भागीदारी भी है.{mospagebreak}

Advertisement

कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने चार विकेट केवल 19 रन पर गंवाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने एंजेलो मैथ्यूज के 48 रन की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 8 विकेट पर 139 रन बनाये. नाइटराइडर्स और सुपरकिंग्स दोनों के लिये यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन सौरव गांगुली की टीम की शुरुआत केकेआर के किसी भी प्रशंसक के लिये दिल दहलाने वाली रही.

महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से अश्विन से गेंदबाजी का आगाज करवाया और इस ऑफ स्पिनर ने 16 रन के एवज में तीन विकेट लेकर कहर बरपाने में देर नहीं लगायी. गांगुली ने डग बोलिंजर के दूसरे ओवर में दो चौके जमाये और फिर क्रिस गेल ने अश्विन के दूसरे ओवर की पहली गेंद लॉन्‍ग ऑन पर छक्के लिये भेजी.

यहां तक लग रहा था कि केकेआर के लिये सब कुछ सही चल रहा है लेकिन अगली गेंद से ऐसा पासा पलटा कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सिर्फ अश्विन के नाम की गूंज सुनाई देने लगी. अश्विन की फ्लाइट लेती गेंद गेल को गच्चा दे गयी और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट करने में देर नहीं लगायी. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम ने गलत टाइमिंग से स्वीप शाट खेलकर मुथया मुरलीधरन को कैच दे बैठे. अब बोलिंजर कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने अगले ओवर में गांगुली को पगबाधा कर दिया. अंपायर संजय हजारे के फैसले को रीप्ले गलत बता रहा था क्योंकि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता था.

Advertisement

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि जो भी टीम हारेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना समाप्‍त हो जाएगी.

चेन्नई ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कोलकाता की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. अंक तालिका में दोनों टीमों के दस-दस अंक हैं और दोनों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा.

Advertisement
Advertisement