scorecardresearch
 

दिल्ली में शुरू हुआ विश्व पुस्तक मेला, 9 से 17 जनवरी तक आयोजन

अगर आप पुस्तक प्रेमी हैं तो आपके लिए पुस्तक खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. विश्व पुस्तक मेला 9-7 जनवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लग रहा है. 

Advertisement
X

Advertisement

साहित्य, खेल, विज्ञान या कोई दूसरी विधा की किताबें आपको पसंद है तो आपको एशिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले दिल्ली में जरूर आना चाहिए. पुस्तक प्रेमियों के लिए इस बार दिल्ली पुस्तक मेला एक महीने पहले ही लग गया है. पुस्तक मेला 17 जनवरी दिल्ली के प्रगति मैदान में चलेगा.

इस साल का थीम 'द कल्चरल हेरिटेज ऑफ इंडिया' रखा गया है और 250 पब्लिशर्स के साथ चीन मुख्य अतिथि देश है. पुस्तक मेले में पैनल डिस्कशन, नाटक, किताब विमोचन के साथ-साथ कई साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. करीब 30 देश चीन, मिस्त्र, जर्मनी, स्पेन और कई इंटरनेशनल एंजेसी WHO, UNESCO इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं.

पुस्तक मेले में अगर आप अपने बच्चों के साथ आ रहे हैं तो उनके लिए भी यहां मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए ढेरो किताबें उपलब्ध हैं. नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिस पर पुस्तक मेले से संबंधित सारी जानकारियां हासिल की जा सकती है.

Advertisement

इस बार पुस्तक मेले में ज्यादा संख्या में लोगों की आने की उम्मीद है. जनवरी के महीने में पुस्तक मेला लगन से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स भी ज्यादा संख्या में आएंगे. फरवरी में पुस्तक मेला लगने से ज्यादातर बोर्ड स्टूडेंट्स पुस्तक मेला में शामिल नहीं हो पाते थे. पिछले साल करीब 10 लाख लोग पुस्तक मेला में आए थे.

Advertisement
Advertisement