scorecardresearch
 

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो आज से

बैंगलोर में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया 2009 शुरु हो रहा है. इस एयर शो में एफ-16, एफ-18,मिग 33 डी, यूरो फाइटर,सी-17, एम्ब्रेयर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे.

Advertisement
X

बैंगलोर में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया 2009 शुरु हो रहा है. पांच दिन तक चलने वाले इस एयर शो में एफ-16, एफ-18,मिग 33 डी, यूरो फाइटर,सी-17, एम्ब्रेयर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे.

इसके अलावा भारत के ध्रुव और हॉक विमान भी बैंगलोर के आकाश पर अपनी कलाबाजियां दिखाएंगे. येलेहंका एयर फोर्स स्टेशन पर होने वाले इस मेले में 25 देशों की 300 से ज्यादा कंपनियां अपने विमानों और दूसरे साजो-सामान की नुमाइश करेंगी.

44 हजार स्क्वायर मीटर से ज्यादा इलाके में फैले इस शो में सुरक्षा के तीन कवच बनाए गए हैं जिनमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ वायुसेना के तेज़ तर्रार गरुड़ कंमाडो भी तैनात किए गए हैं.

भारतीय लड़ाकू विमानों के सौदे पर नज़र लगाए बैठी विदेशी कंपनियां यहां अपने अत्याधुनिक विमान लेकर आई हैं.

Advertisement
Advertisement