scorecardresearch
 

तेहरान से स्‍वदेश लौट आए आसिफ अली जरदारी

पाकिस्‍तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी तेहरान से अपने वतन लौट आए हैं.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने वतन लौट आए हैं.

जरदारी ईरान की राजधानी तेहरान से आधी रात के बाद पाकिस्‍तान पहुंचे. आते ही उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की इच्छा जाहिर की. वे पंजाब के गवर्नर से भी मिलना चाहते हैं, ताकि मौजूद हालात पर बात हो सके.

गौरतलब है कि जरदारी दो दिन की यात्रा पर ईरान गए थे, लेकिन जैसे ही वे पाकिस्तान से बाहर गए, उन्हें सत्ता से बेदखल करने की तैयारी शुरू हो गईं. प्रधानमंत्री गिलानी ने सेना प्रमुख कयानी से मुलाकात की. उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी हाई कमिश्नर से भी बातचीत की.

जरदारी के बाहर जाते ही अचानक इस तरह की गतिविधियां बढ़ने से कयास लगाए जाने लगे कि गिलानी सेना के साथ मिलकर जरदारी का तख्ता पलट सकते हैं. इस बीच पाकिस्तान के विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने भी यह बयान देकर खलबली मचा दी कि पाकिस्तान के लिए प्रधानमंत्री गिलानी जरदारी से बेहतर शासक साबित होंगे. बहरहाल, जरदारी के स्‍वदेश वापसी के बाद वहां सियासी हलचल तेज हो गई है.

Advertisement
Advertisement