पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और मोहम्मद आसिफ की पूर्व महिला मित्र वीना मलिक ने दावा किया है कि उनके पास फिक्सिंग में आसिफ की संलिप्तता के प्रमाण हैं. उन्होंने दावा किया कि वह पहले से सटोरियों के संपर्क में रहा है.
इस वर्ष की शुरुआत में आसिफ से अलग होने वाली वीना ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि आसिफ दीक्षित नाम के एक भारतीय सटोरिये के संपर्क में रहता था जो मैच फिक्सिंग के लिए उसे पैसा देता था.
उन्होंने कहा, ‘आसिफ इस भारतीय सटोरिये और अन्य सटोरिये से अपने नौकर के फोन से संपर्क करता था. सटोरियों के साथ मैसेज के आदान-प्रदान का मेरे पास सबूत है.’