scorecardresearch
 

आसिम खान का केजरीवाल पर हमला, कहा- पार्टी की अंदरुनी राजनीति का शिकार हुआ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बर्खास्त किए गए पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. आसिम खान ने कहा कि जिसको पार्टी की अदरुनी सियासत और पार्टी की अंदरुनी राजनीति का शिकार हुआ.

Advertisement
X
आसिम अहमद खान
आसिम अहमद खान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बर्खास्त किए गए पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. आसिम खान ने कहा कि जिसको पार्टी की अदरुनी सियासत और पार्टी की अंदरुनी राजनीति का शिकार हुआ.

Advertisement


केजरीवाल ने किया था बर्खास्त
आसिम खान ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन किया और अपने आप को निर्दोष बताया. गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बिल्डर से 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने संबंधी बातचीत की ऑडियो क्लिप आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आसिम खान को बर्खास्त कर दिया था और मामला जांच के लिए सीबीआई के पास भेज दिया था.

ढाई घंटे तक हुई साजिश
आसिम खान ने कहा, 'जितना सरप्राइज आप थे उतना ही मैं था, मेरे इस्तीफे की खबर 2 घंटे बाद पता चली. मुझे 3:30 बजे इस्तीफ़ा देने के लिए अरविन्द जी ने कहा. मैं जब 6 बजे बाहर निकला तब पता चला. 2:30 घण्टे में कहा था उसका जवाब मैं बाद में दूंगा.' आसिम खान ने कहा कि मुझे मंत्री पद से हटाने के लिए साजिश की गई. मै इसका खुलासा करूंगा.

मुझे CD नहीं मिली
आसिम खान ने कहा, 'अभी तक पार्टी ने इल्जाम की CD नहीं दी. मुझे मांगने पर भी नहीं दी गई. सवाल ये है कि 1 आवाज़ आसिम की है तो दूसरी किसकी है. बिचौलिए का क्या नाम है, ये क्यों छुपाया गया. जिनको विचौलिया कहा जा रहा है वो आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष हैं, दिल्ली सरकार में डायरेक्टर है. UP प्रदेश में ज़िम्मेदारी भी हैं...शकील मलिक नाम है उनका. मुझे नहीं पता क्या पेश किया जा रहा है...इतने बड़े पदाधिकारी का नाम क्यों छुपा दिया गया. शकील मालिक उनका नाम है.'

कोई केस नहीं..कोई मामला नहीं
आसिम खान ने कहा, 'मैं आंतरिक राजनीति का शिकार हुआ हूं, कुछ चल रहा है...उस ढाई घंटे में कई तरह के साज़िश किये गये. अभी कोई इल्जाम साबित नहीं हुआ, कोई मामला थाने में पेंडिंग नहीं है...मैं साफ सुथरा हूं. मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है.'

धमकी मिलने की शिकायत
आसिम खान ने कहा, 'मुझे जान का ख़तरा है. अजनबी लोगों के फोन भी आ रहे हैं. मैं दिल्ली शहर के लिए बड़ा खुलासा करूंगा. मेरे साथ ढाई घंटे क्या हुआ ये उस दिन कहूंगा जब सारे सबूत इकट्ठे हो जायेंगे. रिकॉर्डिंग की कॉपी भी आपको दी जायेगी. मैंने इश्तहार दिया और पोस्टर दिया और जागरूकता अभियान चलाया कि आप 1031 में फोन कर सकते हैं अगर पैसे की कोई उगाही करता है तो.'

किसको बचाया जा रहा है?
आसिम खान ने कहा कि आप में से कुछ लोग जावेद से पूछ सकते हैं कि इतना बड़ा षड्यंत्र क्यों रचा गया. इतनी बड़ी बलि क्यों दी जा रही है . मुझे मोहरा बनाकर किसी और को बचाया तो नहीं जा रहा है. सबूत हैं, मकान मालिक यही है. बातचीत में आवाज़ बिचौलिये की नहीं बल्कि पार्टी के नेता है. मैंने कोई रकम नहीं मांगी. बिल्डिंग के मालिक यही हैं, पूछ लीजिये...जल्द ही इस बारे में खुलासा करूंगा.'

Advertisement
Advertisement