महिला प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंची जया बच्चन मीडिया पर भड़क उठीं. जया बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरुष पत्रकारों की मौजूदगी से नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने टीवी कैमरों की मौजूदगी से भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब वो जो कहना चाहती थी वो नहीं कह पाएंगी.
जया ने कहा कि उनकी अनौपचारिक बैठक महिला पत्रकारों के साथ थी इसलिए वहां पुरुष पत्रकारों को नहीं होना चाहिए था. मुंबई में बांद्रा वर्ली सी लिंक के उद्घाटन में अमिताभ को बुलाए जाने के बाद हो रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर जया ने कहा कि अगर किसी को आमंत्रण मिले तो जरूर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी के कार्यक्रम में जाने से कोइ नाराज हो तो वो जाने.
उन्होंने अमिताभ के विषय में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन अपने सवालों के जवाब देने में सक्षम हैं और उनके बारे में उन्हीं से पूछीए. उन्होंने कहा कि भारत सभी का है और हर कोई जहां चाहे वहां जाने के लिए स्वतंत्र है.
महिला आरक्षण बिल को लेकर समाजवादी पाटी के मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के विषय में पूछे जाने पर जया ने कहा कि मुलायम के बारे में मुलायम से ही सवाल कीजिए. जया ने कहा कि विचार नहीं मिलते तो दिक्कत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए परिवार सबसे पहले है. जया बच्चन ने कांग्रेस में जाने से इनकार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने रास्ते से नहीं भटकी है.