असम के डिब्रूगढ़ में नाहरकटिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मालगाड़ी तिनसुकिया जा रही थी. वहीं इस मामले में मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत की बात रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं उठाना पड़ा.
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि रेल की पटरियां उखड़ गईं और उनके बीच लगे स्लीपर चूर-चूर हो गए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. हादसे के कारण रेलवे लाइन पर आवाजाही की काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है.
Assam: 7 wagons of a goods train derailed near Naharkatia railway station in Dibrugarh district pic.twitter.com/HQA9la4jYB
— ANI (@ANI) December 8, 2019
पहले भी बेपटरी हो चुकी है रेल
वहीं इससे पहले नवंबर में दिल्ली में शकूर बस्ती से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को आने वाली ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरी गई थी. निजामुद्दीन स्टेशन के ठीक पहले बारापुला नाले के पास ये हादसा हुआ था. इस हादसे में 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि गनीमत की बात रही कि इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.