कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पपी वीडियो पर तंज कसने वाले असम के मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. इस बार हिमंत ने राष्ट्रगान को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है और उन्होंने फिर राहुल के उस पपी वीडियो को इसमें घसीट लिया है.
बीजेपी नेता हिमंत बिस्व ने कहा है कि कांग्रेस नेता पिडी (PiDi) के लिए खड़े हो सकते हैं, लेकिन वे राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हो सकते.
जयपुर नगर निगम और सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को लेकर चल रहे विवाद के बीच हिमंत बिस्व का ये बयान आया है. इससे पहले जब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पपी का एक वीडियो करते हुए बताया था तब भी हिमंत ने उन पर चुटकी ली थी. हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल को उनके ट्वीट पर चेकमेट बोला था.
हिमंत ने राहुल के ट्वीट पर रिप्लाई में लिखा था, 'सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.'
दरअसल, राहुल ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने पपी को बिस्किट दिया था. हिमंत भी पहले कांग्रेस में रहे हैं. उसी दौरान के एक पुराने किस्से का हवाला देते हुए हिमंत ने राहुल पर अटैक किया था.