पुलिस ने असम में बृहस्पतिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के लिए जिम्मेदार संदिग्ध का आज स्केच जारी किया. इन धमाकों में 81 लोगों की मौत हुई थी. इस बीच, सेना ने इन धमाकों की साजिश के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया.
पुलिस का कहना है कि कामरूप में उपायुक्त कार्यालय में विस्फोट के लिए जिम्मेदार संदिग्ध व्यक्ति का स्केच उसकी सूरत से 71 प्रतिशत मेल खाता है. इस आदमी ने सफेद कुर्ता पहना है और कहा जा रहा है कि यह छोटे बाल और हल्की मूंछों वाला गोरे रंग का आदमी है. इस स्केच को पांच प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. इन लोगों ने इस संदिग्ध आदमी को परिसर में संदेहजनक परिस्थितियों में घूमते देखा था.
कोलकाता के विशेष कलाकारों को यह स्केच तैयार करने के लिए बुलाया गया था और असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग की मदद से इसे तैयार कराया गया. अन्य संदिग्धों के पांच और स्केच भी तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें भी जल्द ही जारी किया जाएगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
इस बीच, सेना का कहना है कि असम के हाल के विस्फोटों को भले ही यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) और हरकत-उल-जिहाद-अल इसलामी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया हो, लेकिन साजिश की व्यापक रुपरेखा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ही रची थी.
सेना के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को सेना ने आगाह किया था कि बांग्लादेश से आतंकी तत्व घुसपैठ करने वाले हैं और वे असम में सिलसिलेवार विस्फोटों की साजिश रची जा रही है.