scorecardresearch
 

असम: बोडो उग्रवादियों ने 11 लोगों की हत्या की

अरूणाचल प्रदेश की सीमा से लगे असम के सोणितपुर जिले में रविवार रात नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 11 लोगों की हत्या कर दी.

Advertisement
X

अरूणाचल प्रदेश की सीमा से लगे असम के सोणितपुर जिले में रविवार रात नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 11 लोगों की हत्या कर दी.

ग्रामीणों ने उगाही की राशि देने से किया थ इंकार
पुलिस अधीक्षक सुरिंदर कुमार ने कहा कि घटना जिले के बिश्वंत चारियाली पुलिस थाने के तहत बालीसांग गांव में हुई. उग्रवादियों ने स्थानीय असमी, नेपाली और आदिवासियों के मिश्रित समुदाय पर गोलीबारी की.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उग्रवादियों ने गांव पर हमला इसलिए किया कि ग्रामीणों ने उगाही की राशि देने से इंकार कर दिया.

काफी तनावपूर्ण है स्थिति
घटनास्थल से 11 शव बरामद हुए. छह लोगों की पहचान चंद्र छेत्री, हाग्रो तेलेंगा, दुलुमनी बोरा, गोमा देवी, थुरकू गोर और मोहन बहादुर के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति काफी तनावपूर्ण है क्योंकि गांव वाले सड़कों पर धारदार हथियारों के साथ घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में विशेष पुलिस चौकी स्थापित की गई है.

Advertisement
Advertisement