scorecardresearch
 

डीयू के स्टूडेंट रहे असम काडर के आईपीएस जे एन चौधरी होंगे एनएसजी के नए डीजी

असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक जे एन चौधरी को देश के आतंकवाद रोधी संघीय सुरक्षा बल  राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (:एनएसजी) के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. वर्ष 1978 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी चौधरी ब्लैक कैट कमांडोज बल का नेतृत्व करेंगे

Advertisement
X

असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक जे एन चौधरी को देश के आतंकवाद रोधी संघीय सुरक्षा बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. 1978 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी चौधरी ब्लैक कैट कमांडोज बल का नेतृत्व करेंगे जो आतंकवादरोधी मुहिम, अपहरणरोधी मुहिम और अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं. अगले साल मई तक वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

Advertisement

डीयू पासआउट हैं चौधरी
दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर अधिकारी ने हाल ही में असम पुलिस प्रमुख के पद का कार्यभार छोड़ा है. एनएसजी के 28वें महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति से पहले उन्होंने कई साल तक खुफिया विभाग में काम किया है.सीआईएसएफ का महानिदेशक बनाए जाने से पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरविंद रंजन एनएसजी के शीर्ष पद का कार्यभार देख रहे थे.

Advertisement
Advertisement