scorecardresearch
 

असम: गणतंत्र दिवस से पहले चराईदेव में ब्लास्ट, कई दुकानों को नुकसान

असम के चराईदेव जिले में सोमवार रात को धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कुछ दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.

Advertisement
X
असम के चराईदेव में ब्लास्ट
असम के चराईदेव में ब्लास्ट

Advertisement
  • असम के चराईदेव में ब्लास्ट
  • ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं
  • गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी घटना

देश में इन दिनों गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जारी हैं और सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. इस सबके बीच असम के चराईदेव जिले में एक ब्लास्ट से पूरे जिले में हंगामा हो गया. सोमवार रात को हुए इस ब्लास्ट में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कुछ दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गईं.

ऊपरी असम के चराईदेव जिले के सोनारी इलाके में सोमवार रात को करीब 11 बजे ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट की वजह से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

देर रात को हुए धमाके के बाद इलाके के बड़े पुलिस अधिकारी, आर्मी अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया. चराईदेव जिले के एसपी आनंद मिश्रा का इस ब्लास्ट पर कहना है कि पुलिस की ओर से धमाके वाली जगह से सैंपल ले लिए गए हैं और इन्हें जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement

एसपी आनंद मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और सेना के अफसर स्पॉट पर गए थे. यहां पर आर्मी डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है. कुछ सैंपल को इकट्ठा किया गया है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

CAA के बाद हुआ था विरोध

आपको बता दें कि हाल ही में लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध असम में ही देखने को मिला था. असम में कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की थी और रेलवे स्टेशन से लेकर गाड़ियों तक को आग के हवाले कर दिया था. बीते लंबे से समय से असम में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है.

गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी है सुरक्षा

गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश के कई हिस्सों में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में अलर्ट जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही आतंकी भारत में बड़े आतंकी हमला करने की फिराक में हैं, यही कारण है कि 26 जनवरी की वजह से सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

Advertisement
Advertisement