scorecardresearch
 

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने दो बागी मंत्रियों को पद से हटाया

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कांग्रेस आलाकमान के समर्थन से उन दो मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया है जो उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे थे तथा शीर्ष बागी नेता हेमंत विश्व शर्मा का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कांग्रेस आलाकमान के समर्थन से उन दो मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया है जो उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे थे तथा शीर्ष बागी नेता हेमंत विश्व शर्मा का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि सिंचाई एवं मृदा संरक्षण मंत्री अद्रधेंदू डे और सहयोग एवं सीमा क्षेत्र मंत्री सिद्दिकी अहमद को मंत्रालयों से हटा दिया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हेमंत विश्व शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उसे राज्यपाल को भेज दिया.

सूत्रों ने बताया कि दोनों मंत्रियों को सरकार एवं मुख्यमंत्री के ‘खिलाफ जाने’ तथा ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए पद से हटा दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि गोगोई ने दोनों मंत्रियों की बर्खास्तगी के बारे में राज्यपाल जे बी पटनायक को आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी है. सूत्रों के अनुसार गोगोई ने हेमंत के त्यागपत्र के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दी है और उनका पत्र पटनायक को भेज दिया है.

हेमंत विश्व शर्मा सोमवार को पटनायक से मिले और अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने दावा किया कि वह 38 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले थे और मुख्यमंत्री में अविश्वास जाहिर किया.

Advertisement

गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद शर्मा और असम में अन्य असंतुष्टों ने गोगोई पर प्रहार शुरू कर दिये थे.

Advertisement
Advertisement