scorecardresearch
 

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने किए पांच नए जिले बनाने की घोषणा

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने प्रशासन को लोगों के और करीब लाने के लिए राज्य में पांच नए जिलों के गठन की घोषणा की है. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में गोगोई ने कहा कि विद्रोही समूह समर्थन खो चुके हैं क्योंकि लोग राज्य में तेज गति से आर्थिक विकास चाहते हैं.

Advertisement
X

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने प्रशासन को लोगों के और करीब लाने के लिए राज्य में पांच नए जिलों के गठन की घोषणा की है. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में गोगोई ने कहा कि विद्रोही समूह समर्थन खो चुके हैं क्योंकि लोग राज्य में तेज गति से आर्थिक विकास चाहते हैं. उन्होंने बाकी बचे विद्रोही समूहों से भी मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया.

गोगोई ने कहा, ‘प्रशासन को लोगों के करीब लाने के लिए मैं पांच नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं.’ उन्होंने कहा कि यह पांच नए जिले विश्वनाथ, चराईदेव, होजाई, दक्षिण सलमारा मनकाचर और वेस्ट कारबी आंगलोंग हैं. वर्तमान में असम में 27 जिले हैं.

गोगोई ने कहा कि विकास गतिविधियों की जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए सरकार ने एक नया पद सृजित किया है. यह पद जिला विकास आयुक्त का होगा. भूमि के रिकॉर्ड सहेजने और राजस्व के मामलों को देखने के लिए एक नयी सेवा असम भूमि एवं राजस्व सेवा भी बनाई गई है.

मुख्यमंत्री गोगोई ने बताया कि गारो स्वायत्त परिषद, अनुसूचित जाति विकास परिषद और असम के सूत, गरिया, मदही, हजोंग, कुमार एवं चूड़ांग जैसे समुदायों के लिए विकास परिषद का गठन किए जाने के कदम उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement