scorecardresearch
 

असम के मुख्यमंत्री ने केंद्र से चाय को राष्ट्रीय पेय का दर्जा देने की मांग की

असम के मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने केन्द्र से मांग की कि चाय को राष्ट्रीय पेय का दर्जा दिया जाने की मांग की है. इससे असम की चाय की खपत बढने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की संभावना है.

Advertisement
X
तरुण गोगोई
तरुण गोगोई

असम के मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने केंद्र से मांग की है कि चाय को राष्ट्रीय पेय का दर्जा दिया जाए. इससे असम की चाय की खपत बढ़ने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की संभावना है.

Advertisement

गोगोई ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चाय उद्योग के अंशधारकों की परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चाय स्वदेशी वस्तु है और देश भर में इसकी सर्वव्यापी खपत है तथा पानी के बाद विश्व में सबसे सस्ता पेय है.

गोगोई की अनुपस्थिति में उनके भाषण को असम के उद्योग मंत्री प्रद्यूत बरदोलई ने पढ़ा. असम सरकार ने चाय को राजकीय पेय घोषित किया है.

Advertisement
Advertisement