असम में गुवाहाटी के नजदीक मंगलवार आधी रात को एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं.
दुर्घटना उत्तर-पूर्वी फ्रंटिययर (एनएफ) रेलवे के औजुरी और जगिरोड स्टेशनों के बीच रात 2.15 बजे के आसपास हुई. रेलगाड़ी मंगलवार रात नागालैंड के दीमापुर स्टेशन से रवाना हुई थी, जिसे बुधवार सुबह गुवाहाटी पहुंचना था.
एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस. लाहिड़ी ने बताया कि घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन कम से कम 45 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.
दुर्घटना की वजह से आठ रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं और कम से कम चार रेलगाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया है. दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित पांच रेलगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई हैं. ये रेलगाड़ियां पटरियों की मरम्मत होने के बाद रवाना होंगी.