असम के पूर्व डीजीपी शंकर बरुआ ने बुधवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को बरुआ की लाश गुवाहाटी में उनके घर से मिली.
शारदा चिटफंड घोटाले मामले में बरुआ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. सीबीआई ने इससे पहले बरुआ के घर पर छापा भी मारा था. पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद कर ली है.
गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाला केस की जांच सीबीआई कर रही है. इसी के बाबत सीबीआई ने कुछ दिन पहले शंकर बरुआ के घर छापेमारी की थी. इसके बाद सीबीआई ने बरुआ को नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कहा था.
सीबीआई बरुआ से शारदा घोटाले में पूछताछ करना चाह रही थी. ऐसे में बरुआ के आत्महत्या कर लेने से मामला और उलझ सकता है.