scorecardresearch
 

शारदा चिटफंड केस में फंसे असम के पूर्व DGP ने की खुदकुशी

असम के पूर्व डीजीपी शंकर बरुआ ने गुरुवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को बरुआ की लाश गुवाहाटी में उनके घर से मिली.

Advertisement
X
शंकर बरुआ ने खुद को मारी गोली
शंकर बरुआ ने खुद को मारी गोली

असम के पूर्व डीजीपी शंकर बरुआ ने  बुधवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को बरुआ की लाश गुवाहाटी में उनके घर से मिली.

Advertisement

शारदा चिटफंड घोटाले मामले में बरुआ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. सीबीआई ने इससे पहले बरुआ के घर पर छापा भी मारा था. पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद कर ली है.

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाला केस की जांच सीबीआई कर रही है. इसी के बाबत सीबीआई ने कुछ दिन पहले शंकर बरुआ के घर छापेमारी की थी. इसके बाद सीबीआई ने बरुआ को नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कहा था.
सीबीआई बरुआ से शारदा घोटाले में पूछताछ करना चाह रही थी. ऐसे में बरुआ के आत्महत्या कर लेने से मामला और उलझ सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement