scorecardresearch
 

असम: बाढ़ ने सबकुछ किया तबाह, घर में नहीं दाना, हर तरफ पानी ही पानी

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज तक से बात करते हुए बताया कि सरकार की ओर से राहत-बचाव कार्य की तमाम तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी बाढ़ से निपटने के लिए तैनात है.

Advertisement
X
असम में बाढ़ से तबाही (फोटो- पीटीआई)
असम में बाढ़ से तबाही (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • असम के बरपेटा में बाढ़ से सबकुछ हुआ तबाह
  • सड़कें और तटबंध ब्रह्मपुत्र के सैलाब में बह गए
असम में आई प्राकृतिक आपदा से तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है. असम के 25 जिले ब्रह्मपुत्र नदी से आए सैलाब की चपेट में हैं. असम का बरपेटा उन 25 जिलों में से एक है, जहां बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. सुदूर गांव को जोड़ने वाली सड़कें और तटबंध ब्रह्मपुत्र के सैलाब में बह गए. दीवारें ढह गईं अब सिर्फ निशान हैं.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज तक से बात करते हुए बताया कि सरकार की ओर से राहत-बचाव कार्य की तमाम तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी बाढ़ से निपटने के लिए तैनात है.

Advertisement

boat_072020104656.jpg

सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री सोनोवाल मानते हैं कि असम में कोरोना वायरस और अब बाढ़ की स्थिति ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं.

मोमिना, बरपेटा गांव में रहती थी. अब अपने बच्चों के साथ तिरपाल से बने तंबू में सड़क किनारे रहने को मजबूर है. क्योंकि उसके गांव में पानी घर के भीतर तक घुस चुका है. मोमिना बताती हैं कि फिलहाल खाने के लिए कुछ नहीं है, जो घर में बचा था वही उठा कर लाए हैं. मोमिना के साथ कई छोटे-छोटे बच्चे हैं जो सड़क किनारे बने तिरपाल के नीचे आश्रय लेने को मजबूर हैं.

वो नेता और अधिकारी जिन पर रही गोपालगंज पुल निर्माण की जिम्मेदारी, पढ़ें- इनसाइड स्टोरी

बरपेटा के रहने वाले जैनल अपनी छोटी सी नाव में घर जा रहे हैं. नाव टूटी है, इसलिए पानी भर आता है. नाव भी चलानी है और बर्तन से नाव का पानी भी बाहर फेंकना है ताकि घर से मुख्य सड़क तक सही सलामत पहुंचा जा सके.

जैनल के गांव में स्थिति और भी भयावह है. सभी घर पानी में डूबे थे. हालांकि पिछले 24 घंटों में पानी का स्तर कुछ कम हुआ है. लेकिन बारिश इतनी ज्यादा हो रही है कि हालात फिर बिगड़ सकते हैं. कुछ शहरों में आपने हाउसबोट देखा होगा लेकिन यहां हर घर में बोट है, क्योंकि सड़कें जलमग्न हैं. ‌

Advertisement

assam-flood-2_072020105102.jpg

जैनल के घर के अंदर सब कुछ जलमग्न है. हालांकि कुछ घंटे के लिए बिजली आती है, बस वही राहत है. घर में पानी काफी ऊपर तक था जो अब कम हुआ है. फिर भी सबकुछ पानी में है. गैस सिलेंडर, बिस्तर, डब्बे, चूल्हा सबकुछ, कुर्सी और मेज पर चढ़ा दिया गया है. पूरा गांव पानी-पानी है.

बिहार: गोपालगंज में पुल की एप्रोच सड़क ढहने के मामले में ग्रामीणों पर FIR

जैनल और उनके परिवार का कहना है कि वह फिलहाल बड़ी मुश्किल में हैं, क्योंकि खाने-पीने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. इलाके में पानी बढ़ने से उनकी मुसीबत बढ़ गई है. सबसे ज्यादा दिक्कत बीमारियों से बचने की है.

assam-flood1_072020105137.jpg

जैनल के गांव में जितने घर हैं, सब जलमग्न हैं. जिंदगी यहां थम गई है. ऊपर से बरसात कम होने का नाम नहीं ले रही. जाहिर है अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो नदी का पानी कम नहीं होगा और जलस्तर एक बार फिर बढ़ जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बिहार-असम में लोग बेबस हैं. राज्य को बड़े स्तर पर मदद की दरकार है.

Advertisement
Advertisement