scorecardresearch
 

असम के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 24 घंटे में एक की मौत

निचले और ऊपरी असम में बाढ़ से हाल बेहाल हो गया है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में बाढ़ से एक की मौत हुई है.

Advertisement
X
बाढ़ ने किया हाल-बेहाल
बाढ़ ने किया हाल-बेहाल

Advertisement

निचले और ऊपरी असम में बाढ़ से हाल बेहाल हो गया है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में बाढ़ से एक की मौत हुई है.

भूटान से पानी छोड़ने के बाद भारत-भूटान सीमा पर बसे गांवों में रहने वाले लोगों का जीना दुभर हो गया है. पूरे प्रदेश के कुल 14 जिले, 1206 गांव और 6,41,043 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

नदियों का जलस्‍तर बढ़ा
मिली जानकारी के मुताबिक चिरांग जिले से सटी नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है जिसके चंगुल में कई गांव आ गए हैं. असम के बरपेटा जिले में बेकी और माना नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 80 हजार लोग प्रभावित हो गए हैं. यही नहीं जिले में हो रहे भू कटाव के चलते भी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

निवासी रिलीफ कैंप में शरण लेने को मजबूर
बारपेटा जिले के ग्रामीण लोग अपना बसेरा छोड़कर रिलीफ कैंप की ओर रुख कर रहे हैं. जहां लोग बाढ़ से परेशान हैं वहीं वो सरकारी बदइंतजामी से भी आक्रोशित हो रहे हैं. ब्रह्मपुत्र नदी अपने खतरे के निशान के ऊपर धुबड़ी, जोरहाट और तेजपुर में बह रही है.

Advertisement
Advertisement