असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने उल्फा (आई) के कमांडर-इन-चीफ परेश बरूआ की बीमार मां के लिए बुधवार को वित्तीय सहायता की घोषणा की.
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने डिब्रूगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही मिलिकी बरूआ को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.
मिलिकी बरूआ (85) को सांस की दिक्कत होने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती किया गया था. बयान में उन्होंने कहा है कि मिलिकी डिब्रूगढ़ जिले के जेराईगांव और पानीटोला की समाजसेविका हैं. उन्होंने मिलिकी की स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई.
गौरतलब है कि 1990 में उल्फा के खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के बाद से ही बरूआ देश से फरार है.
-इनपुट भाषा से