असम सरकार 10 मेधावी छात्रों को अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की 12 दिनों की शैक्षणिक यात्रा कराएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘देबा कुमार बोरा मेमोरियल नासा यात्रा 2014’ 10वीं कक्षा में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों और 12वीं कक्षा के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के एक-एक छात्र को यह यात्रा कराई जाएगी.
इसमें बताया गया है, ‘हमारा विजन छात्रों की एक सुशिक्षित और एक सृजनात्मक पीढ़ी तैयार करना है जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जगत सहित जीवन के सभी हिस्सों में कल के नेता होंगे.’ नासा के लिए यह तीसरी सालाना यात्रा छात्रों को एक अनोखा मौका मुहैया कराएगी क्योंकि वे अंतरिक्ष विज्ञान एवं खगोलशास्त्र से अवगत होंगे.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि वे अंतरिक्ष यात्री के प्रशिक्षण सहित अंतरिक्ष और खगोलशास्त्र के विभिन्न आयामों को समझेंगे, नासा के विशेषज्ञों के साथ अंतरिक्ष प्रयोग करेंगे, स्पेस शटल मिशन नियंत्रण को समझेंगे, नासा के वैज्ञानिकों से मिलेंगे और नासा के अंतरिक्षयात्रियों से बातचीत करेंगे. वे उनकी दुनिया के बारे में और अंतरिक्ष यात्रा की चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
इस यात्रा के दौरान छात्रों को फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के जॉन एफ केनेडी अंतरिक्ष केंद्र, एटीएंडटी बेल प्रयोगशाला, बेंज विनिर्माण फैक्टरी ले जाया जाएगा. वे वाशिंगटन एवं न्यूयॉर्क शहरों की यात्रा भी करेंगे.