असम के गुवाहाटी में जू रोड पर मॉल के बाहर धमाका हुआ है. हादसे के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि ग्रेनेड ब्लास्टर 8 बजे के आसपास हुआ. इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं, मामले की हम जांच कर रहे हैं.Assam: Six people injured in explosion outside a mall on Zoo road in Guwahati, area cordoned off, police present at the spot; injured persons referred to Guwahati Medical College Hospital pic.twitter.com/PotXVWsVFh
— ANI (@ANI) May 15, 2019
असम के मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. प्रतिबंधित संगठन ULFA-I ने हमले की जिम्मेदारी ली है.Deepak Kumar, Commissioner of Police, Guwahati: A grenade blast took place at 8pm in which six people are injured, investigation is underway. https://t.co/OoYIR5b4EP
— ANI (@ANI) May 15, 2019