असम के कोकराझार जिले में एनडीएफबी उग्रवादियों द्वारा रेल की पटरियां उड़ाने से कोलकाता जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण छह वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो सुरक्षाकर्मियों समेत 13 लोग घायल हो गए.
संदिग्ध एनडीएफबी उग्रवादियों ने बुधवार रात सोनितपुर जिले में दो स्थानों पर रेल की पटरियां उड़ा दी थीं, जिसके कई घंटे बाद विस्फोट हुआ. विस्फोट के कारण प्रदेश में रेल यातायात पर खासा प्रभाव पड़ा है. पुलिस के मुताबिक असम में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पुलिस के मुताबिक निचले असम के गोसाईगांव और छौतारा के बीच बाबुली में लगभग 2:25 पर आईडी विस्फोट हुआ. रेल अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट में ट्रेन का इंजन और पहला डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जिसकी पहचान गुवाहाटी के दुर्लव चेतिया के रूप में हुई है. घायलों को पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को हमले में माओवादियों का हाथ होने का संदेह है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे (गुवाहाटी) के महाप्रबंधक और अन्य कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. संभागीय महाप्रबंधक (अलीपुरदुआर) वहां चिकित्सा दल के साथ पहुंच गए हैं.