असम के सोनितपुर जिले में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली 16 साल की लड़की के साथ नेता के बेटे द्वारा कथित रूप से बलात्कार की घटना सामने आई है.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने शनिवार को तेजपुर सदर थाने के तहत बेबेजा चौकी में शिकायत दर्ज करायी है. लड़की ने शिकायत में कहा कि उसके नियोक्ता का 30 वर्षीय बेटा पिछले दो दिन से उसके साथ बलात्कार कर रहा है.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने भास्कर नाथ के खिलाफ चौकी में एफआईआर दर्ज कराकर उसपर यौन उत्पीड़न तथा रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की मां स्थानीय कांग्रेस नेता है और उसका पिता पुलिस इंस्पेक्टर है.
पुलिस ने बताया कि तेजपुर थाने में भास्कर के खिलाफ कार चोरी और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं.
- इनपुट भाषा से