असम के गोलाघाट जिले में असम-नागालैंड सीमा पर हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या शुक्रवार को 9 शव मिलने के बाद 11 हो गई. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तनाव व्याप्त है. गृह आयुक्त जी. डी त्रिपाठी ने कहा कि इलाके से पिछले दो दिनों से हिंसा की कोई वारदात की सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, 'स्थिति अब नियंत्रण में है. बुधवार के बाद से हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है. हालांकि हमनेशाम छह बजे से अगली सुबह छह बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है.'
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुरुवार को कहा कि 100 से ज्यादा घर जलाए गए हैं जिससे 10,000 से ज्यादा लोगों को शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संघर्ष विराम के तहत रहने वाले नागा आतंकवादियों का इस घटना में हाथ होने का संदेह है.
असम-नागालैंड सीमा से सटे इलाके 1963 में नागालैंड के गठन के समय से ही विवादों में हैं और 1979 से वहां निष्पक्ष बल के तौर पर सीआरपीएफ तैनात है.