scorecardresearch
 

असम: NDFB के 6 आतंकवादी गिरफ्तार

असम के कोकराझार जिले से नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.

Advertisement
X

असम के कोकराझार जिले से नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों को गुरुवार रात एक जंगल से गिरफ्तार किया गया। इसमें से दो कोकराझार में हुईं हत्याओं में शामिल थे.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से चार पिस्तौलें, एक एके47 रायफल, एक एम16 रायफल, चार हथगोले, 300 से अधिक गोला-बारूद और दवाओं से भरे चार बैग बरामद किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'गिरफ्तार आतंकवादियों में से दो की पहचान मिथिंगा और खुरेई के तौर पर हुई है, जो कोकराझार में 23 दिसंबर, 2014 को हुए नरसंहार में सीधे तौर पर शामिल थे. मिथिंगा एनडीएफबी की कोकराझार इकाई का उप प्रभारी है.'

अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों की निशानदेही पर दूसरी जगह से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.' एनडीएफबी आतंकवादी 23 दिसंबर को कोकराझार, चिरांग और षोणितपुर जिलों में हुए नरसंहार में शामिल थे, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement