scorecardresearch
 

साक्षरता दर में गुजरात से बेहतर है असम: जयराम रमेश

देश में असमानता की सबसे कम दर और साक्षरता में उच्च वृद्धि के लिए असम की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मानव विकास सूचकांकों के बावजूद राज्य ‘केवल गलत कारणों से’ सुखिर्यों में जगह बनाता है.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

देश में असमानता की सबसे कम दर और साक्षरता में उच्च वृद्धि के लिए असम की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मानव विकास सूचकांकों के बावजूद राज्य ‘केवल गलत कारणों से’ सुखिर्यों में जगह बनाता है.

Advertisement

रमेश ने कहा कि असम की देश में सबसे कम असमानता दर है. यह साक्षरता दर में वृद्धि के मामले में शीर्ष तीन चार राज्यों में शामिल है, जहां इसका प्रदर्शन गुजरात से भी ज्यादा है.

रमेश ने कहा कि असम मानव विकास सूचकांक में बहुत कुछ हासिल कर रहा है. मैं मानव विकास के महत्वपूर्ण नतीजों पर असम की सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से असम केवल गलत कारणों से सुखिर्यों में आता है. मीडिया मानव विकास में असम की उपलिब्धयों को पेश नहीं करता.

उन्होंने असम राज्य मानव विकास रिपोर्ट की तैयारी पर विचार विमर्श के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के बाद ये टिप्पणियां कीं.

Advertisement
Advertisement