scorecardresearch
 

प्रणब बोरा आत्मदाह मामलाः तरुण गोगोई और मांझी के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश

असम पुलिस से एक अदालत ने प्रणब बोरो आत्मदाह घटना के सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और राजस्व मंत्री पृथ्वी मांझी के खिलाफ एक मामला दर्ज करने को कहा है.

Advertisement
X
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई

असम पुलिस से एक अदालत ने प्रणब बोरो आत्मदाह घटना के सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और राजस्व मंत्री पृथ्वी मांझी के खिलाफ एक मामला दर्ज करने को कहा है.

Advertisement

कामरूप स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने दिसपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर पुलिस को गोगोई के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

अदालत ने एसएसपी (नगर) एपी तिवारी को जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करने को लेकर यह निर्देश दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि आईपीसी की धारा 120 बी और 306 के तहत दर्ज मामले में हमारी जांच जारी है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रणब बोरो की पत्नी पूर्णिमा बोरो ने राज्य सचिवालय के सामने अपने पति के आत्मदाह के लिए मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री को जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement
Advertisement