scorecardresearch
 

असम में रेलवे स्टेशन पर बम धमाका होने से बचा

असम राज्य के गौरीपुर इलाके में एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है. धुबरी जिले के गौरीपुर इलाके में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बम मिला जिसे पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है.

Advertisement
X
घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

असम राज्य के गौरीपुर इलाके में एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है. धुबरी जिले के गौरीपुर इलाके में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बम मिला जिसे पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है.

Advertisement

बम को उस वक्त देखा गया जब पुलिस स्टेशन के पास सामान्य जांच कर रही थी. बम को स्क्वाड करने के लिए ले जाया गया. पिछले 3 दिनों में धुबरी में बम मिलने का यह दूसरा मामला है.

पांच किलो बारूद और अन्य हथियार लेकर जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने 27 जून को हिरासत में लिया था. इससे पहले इस महीने में एक बम धुबरी के पगलाहाट में पाया गया था. सूत्रों का कहना है जो बम बरामद किया गया था उसपर बांग्ला में लिखा हुआ था.

इस मामले में सुरक्षा ऐजंसियां बंग्लादेश के आतंकी संगठनों का लिंक तलाश रही हैं. बम मिलने की इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया है. बम मिलने की घटना को उनकी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement