असम के हटसिंगीमारी उपमंडल में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी और संघर्ष में दो लोग मारे गए और 11 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.
जिला उपायुक्त कुमुद कलीता ने कहा कि हटसिंगमारी उपमंडल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां वोटों की गिनती रोक दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि धुबरी जिले के मनकछार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हटसिंगमारी उपमंडल के मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिस और बीएसएफ कर्मियों पर हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाए कि मतगणना की प्रक्रिया में देरी की गई.
सूत्रों ने कहा कि क्रुद्ध समर्थकों ने सुरक्षा बलों और मतगणना करने वाले अधिकारियों पर पथराव किया जिससे वहां अराजकता फैल गई. क्षुब्ध समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया लेकिन स्थिति जब हिंसक हो गई तो सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू करने के लिए गोलियां चलाईं.
सूत्रों ने कहा कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि संघर्ष में चार सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.