बराक घाटी में कुत्तों की तस्करी (dog smuggling) का मामला सामने आया है. यहां कभी करीमगंज तो कभी कछार जिले से सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों को पकड़कर पड़ोसी राज्य मिजोरम में भेजा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मिजोरम में कुत्तों का मांस काफी महंगा बिकता है, इसी को लेकर कुछ लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में कुत्तों की स्मगलिंग करने लगे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कुत्तों को पकड़कर मिजोरम भेजने वाले हैं. यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: यहां हर साल कटते हैं 30 हजार कुत्ते, "यहां हर साल कटते हैं 30 हजार कुत्ते, 50 रु. में पकड़कर 4 हजार में बिक्री
वाहनों की चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक गाड़ी के अंदर करीब 40 से ज्यादा कुत्तों को कैद कर रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे इन कुत्तों को पकड़कर पड़ोसी राज्य में भेजने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
बराक घाटी, करीमगंज और कछार जिले से पकड़े जा रहे कुत्ते
लोगों का कहना है कि नशीले पदार्थों के बाद अब कुत्तों की तस्करी की जाने लगी है. बराक घाटी में तो कभी करीमगंज, कभी कछार जिले में आवारा कुत्तों को पकड़ लिया जा रहा है और फिर मिजोरम भेज दिया जाता है.
लोगों का कहना है कि मिजोरम में कुत्ते के मांस की कीमत बहुत ज्यादा है. इसके चलते कुछ लोग कुत्ते की तस्करी में जुटे हुए हैं. सड़क से कुत्तों को पकड़कर गाड़ियों में लाद दिया जाता है और मिजोरम भेज देते हैं. मिजोरम में इनकी काफी कीमत मिल जाती है.