scorecardresearch
 

गुवाहाटी: घर में लगी आग, एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत

असम के गुवाहाटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक घर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, दोनों सगे भाई थे. हादसे के वक्त बच्चों के मां-बाप घर में मौजूद नहीं थे.

Advertisement
X
हादसे के वक्त घर में मौजूद नहीं थे बच्चों के मां-बाप (तस्वीर- इंडिया टु़डे)
हादसे के वक्त घर में मौजूद नहीं थे बच्चों के मां-बाप (तस्वीर- इंडिया टु़डे)

Advertisement
  • हादसे के वक्त पहली मंजिल पर खेल रहे थे दोनों भाई
  • लोगों का आरोप सही समय से नहीं पहुंचे दमकलकर्मी
असम के गुवाहाटी में गुरुवार को आग लगने की वजह से एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. यह हादसा वशिष्ठपुर इलाके में हुई जब बीएसएनएल कार्यालय के पास एक घर में आग लगी. यह हादसा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मारे गए बच्चों की उम्र सात और चार वर्ष है. सात वर्षीय इबान गोस्वामी और उसका चार वर्षीय भाई ईशान गोस्वामी की मौत आग लगने की वजह से हो गई. हादसे के वक्त दोनों भाई पहली मंजिल पर खेल रहे थे. घर में अभिभावकों में से कोई न होने की वजह से उन्हें बाहर तक नहीं निकाला जा सका.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटना की सूचना पाने के बाद भी दमकल विभाग की टीम सही समय से नहीं पहुंची, जिसकी वजह से आग घर पर सही वक्त पर काबू नहीं पाया जा सका. दमकलकर्मी अगर सही वक्त पर पहुंचते तो शायद बच्चों को जान से हाथ न धोना पड़ता.

हादसे की वजह स्पष्ट नहीं

स्थानीय लोगों ने कहा जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब पूरा घर आग की जद में आ गया था. घर में आग किस वजह से लगी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

(गुवाहाटी से हेमंत कुमार नाथ ही रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement