scorecardresearch
 

असम: पेड़ पर लटके मिले दो छात्राओं के शव, रेप की आशंका

असम के करीमगंज जिले में एक पेड़ पर एक ही रस्सी के दो छोरों पर फंदे से दो स्कूली छात्राएं झूलती पाई गईं. इस घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंगरेप और हत्या घटना की याद दिला दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों लड़कियां निलामबाजार इलाके के एक स्कूल की 10वीं और 9वीं कक्षा की छात्राएं हैं. दोनों बुधवार से लापता थीं.

Advertisement
X

असम के करीमगंज जिले में एक पेड़ पर एक ही रस्सी के दो छोरों पर फंदे से दो स्कूली छात्राएं झूलती पाई गईं. इस घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंगरेप और हत्या घटना की याद दिला दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों लड़कियां निलामबाजार इलाके के एक स्कूल की 10वीं और 9वीं कक्षा की छात्राएं हैं. दोनों बुधवार से लापता थीं.

Advertisement

परिवार के सदस्य उनकी तलाश में जी जान से जुटे थे, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. अगली सुबह दोनों लड़कियों में से एक के रिश्तेदार ने पेड़ से लटकता शव पाया. यह पेड़ भारत-बांग्लादेश सीमा से थोड़ी दूरी पर स्थित है. पुलिस ने कहा कि लड़कियों को एक ही रस्सी के दो छोरों पर फंदे बनाकर लटकाया गया है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कटरा सादतगंज गांव में रिश्ते में बहनें दो किशोरियों को कथित रूप से गैंगरेप के बाद एक पेड़ से इसी तरह फंदे से टांग दिया गया था. इस कांड के बाद देश भर में हंगामा हुआ था. करीमगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नबीन सिंह ने कहा कि दोनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘पुलिस की एक टीम स्थानीय लोगों की सूचना पर इलाके में भेजी गई. हमने शवों को हासिल कर पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.’ अबीन सिंह ने कहा, ‘हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसी से मौत की असली वजह और दुष्कर्म के मामले का खुलासा हो सकेगा.’

Live TV

Advertisement
Advertisement