आसाम में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इस बेहद चौंकाने वाली घटना में 22 वर्षीय एक महिला के साथ लगातार दो दिनों तक कथित तौर पर पांच से सात लोगों ने गैंगरेप किया.
हादसे की शिकार महिला सिवसागर की रहने वाली है और वह नौगांव के राज्य गृह में रह रही थी. लेकिन सूत्रों के अनुसार उसने यहां के अधिकारियों के अत्याचार से तंग आकर 30 जनवरी को ही यह घर छोड़ दिया था. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है.
5 से 7 लोगों का एक गुट उसे अगवा करके बीपी सिविल अस्पताल के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और पूरी रात उसके साथ रेप किया. पुलिस के अनुसार पीड़िता महिला को एक अज्ञात जगह पर छुपा कर रखा गया और अगले दिन उसके साथ फिर से रेप किया गया. किसी तरह महिला शनिवार को उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गई और उसे रेल रोड के पास पाया गया.
पीड़िता को बीपी सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच जारी है, हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.