बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बुधवार को मारपीट के एक मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अभियोजन ने लगातार अनुपस्थित रहने के लिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी. बुधवार को अदालत की सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई.
अभियोजक वाजिद शेख ने कहा, 'अगली सुनवाई पर (कथित घटना की) सीसीटीवी फुटेज खान और अन्य आरोपियों को दी जाएगी.' गौरतलब है कि सैफ अली खान और उनके दोस्त बिलाल अमरोही और शक्केल लदाक को मारपीट के आरोप में तब गिरफ्तार कर लिया गया था, जब उद्योगपति इकबाल मीर शर्मा ने पुलिस में शिकायत की कि 22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान ने ताज होटल में उन पर हमला किया.
हालांकि, सैफ और उनके दोनों दोस्तों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अदालत ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 325 के तहत आरोप तय किए हैं. घटना के समय सैफ के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्त थें. पुलिस के अनुसार जब शर्मा ने इन लोगों के जोर-जोर से बात करने का विरोध किया तो सैफ ने उन्हें धमकी दी और बाद में शर्मा की नाक पर घूंसा मार दिया. इससे शर्मा की नाक की टूट गई.
पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने कथित तौर पर शर्मा के ससुर रमण पटेल पर भी हमला किया, जबकि सैफ के मुताबिक शर्मा ने उन महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जो उनके साथ थीं.