scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार की हार, कांग्रेस-KCR को दी बधाई

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हार स्वीकार करते हुए जीतने वालों को बधाई दी है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटोः ट्विटर)
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें 4 राज्यों में तस्वीर साफ हो चुकी है. छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है वहीं मध्य प्रदेश में पेच फंसा हुआ है. तेलंगाना में टीआरएस को प्रचंड बहुमत मिला हौ वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार बनने जा रही है. इन चुनावों को 2019 के चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. ऐसे में इन नतीजों को मोदी सरकार की बड़ी हार के रूप में देखा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हार स्वीकार कर ली है जीतने वाली पार्टियों को बधाई दी है. वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली का कहना है कि लोकसभा के चुनाव केंद्र सरकार की परफार्मेंस और नरेंद्र मोदी की इमेज के नाम पर लड़े जाएंगे.  

कांग्रेस को जीत के लिए बधाई। तेलंगाना में प्रचंड बहुमत के लिए केसीआर को बधाई और मिजोरम में जीत के लिए एमएनएफ को बधाई: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Advertisement

 'हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं सेवा का अवसर देने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. बीजेपी ने इन राज्यों में जनता के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया.' : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों ने रात-दिन काम किया. मैं इनके कठिन परिश्रम को सैल्यूट करता हूं. जीत और हार जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है. आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए कठिन परिश्रम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे.'

 दूसरी ओर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी की हार क्यों हुई इस पर मंथन किया जाएगा लेकिन उन्होंने इस 2019 के लिए सेमीफाइनल मानने से इनकार कर दिया. जेटली का कहना है कि यह विधानसभा चुनाव थे. दो जगहों पर पार्टी 15 साल से सत्ता में थी, हमने कई अच्छे काम किए. 2019 का चुनाव केंद्र सरकार की परफॉर्मेंस और नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा.

Advertisement
Advertisement