scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन में अमित शाह, आज पार्टी नेताओं से करेंगे बात

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में अमित शाह महाराष्ट्र और हरियाणा के नेताओं को कुछ जरूरी टिप्स दे सकते हैं. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. 

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो

Advertisement

  • सोमवार शाम 7 बजे पार्टी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे शाह
  • दोनों प्रदेश के नेताओं से चुनावी तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह सोमवार शाम 7 बजे पार्टी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. इस बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी. दोनों प्रदेश के नेताओं से चुनावी तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

बीजेपी हरियाणा में 75 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है. वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ लड़ने वाली बीजेपी का टारगेट 220 प्लस सीट जीतने का है. बैठक में अमित शाह दोनों राज्यों के नेताओं को कुछ जरूरी टिप्स दे सकते हैं. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

Advertisement

सक्रिय नहीं दिख रही कांग्रेस

बता दें, महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में तीन सप्ताह से भी कम समय रह गया है. कांग्रेस बीजेपी से सत्ता हासिल करने की इच्छा तो जता रही है लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इन राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान को आगे नहीं बढ़ाया है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक माने जाने वाले सभी प्रमुख चेहरे अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी तक महाराष्ट्र या हरियाणा में किसी भी रैली को संबोधित नहीं किया है. इन राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान राज्य के नेता ही संभाल रहे हैं. कांग्रेस की तैयारियों के बारे में भी कोई ब्योरा नहीं मिल पा रहा है.

बीजेपी की रैलियां शुरू

उधर बीजेपी ने पिछले कई दिनों से कमर कस ली है और कुछ दिनों के अंतराल पर बैठकें हो रही हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. बीजेपी के नेताओं ने रैलियां भी शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह महाराष्ट्र और हरियाणा में पहले ही रैलियां कर चुके हैं.(एजेंसी से इनपुट)

Advertisement
Advertisement