UP election के नतीजों में BJP को बंपर जीत मिली. अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार ली है. रुझानों के बाद तस्वीर साफ हो जाने के बाद उन्होंने NARENDRA MODI को ट्वीट कर बधाई दी. इस पर मोदी ने कहा- शुक्रिया बोला और कहा- लोकतंत्र जिंदाबाद. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के election result Aaj Tak पर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
राहुल ने क्या ट्वीट किया?
I congratulate Shri. Narendra Modi and the BJP on their victory in Uttar Pradesh & Uttarakhand
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 11, 2017
मोदी ने क्या दिया जवाब
जिस पर नरेंद्र मोदी ने वापिस ट्वीट कर राहुल को धन्यवाद किया. साथ ही लिखा लोकतंत्र जीवित रहे.
Thank you. Long live democracy! https://t.co/hJoGsO5lGA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
पंजाब में जीत से राहुल उत्साहित, दी कैप्टन को बधाई
Punjab में कांग्रेस ने वापसी की है. यूपी और उत्तराखंड में मिली बड़ी हार के बाद ये राहुल गांधी के लिए थोड़ी राहत की बात है. उन्होंने पंजाब के लोगों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही पंजाब और उसके यूथ के लिए इसे अच्छा संकेत बताया है.
I thank everyone in Punjab for their immense faith and support. This is a mandate for a brighter future for Punjab and it's youth
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 11, 2017
कैप्टन अमरिंदर को राहुल गांधी ने बधाइयां देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
My heartiest congratulations to Capt Amarinder Singhji & all our party workers who worked tirelessly @capt_amarinder
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 11, 2017
उन्होंने ट्विटर के जरिए सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने मूल्यों पर अडिग रहने का मैसेज दिया है. साथ ही भारत कि एकता को बनाए रखने का काम करते रहने की बात भी कही है.
To all Congress workers across India: We stand resolute & committed to our values & our belief in an India united in strength & purpose
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 11, 2017
उन्होंने कहा कि वह भारत के लोगों का दिल और दिमाग जीतने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
Our fight continues and will not end till we win the hearts & minds of people
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 11, 2017