पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के रुझानों से बीजेपी मायूस है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि यहां कुछ मीडियाकर्मी जरूर दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. खैर जो चुनाव जीते हैं, उनको मेरी तरफ से बधाई है.
वहीं, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि जो इन राज्यों के रुझान आया अभी तक वह सिर्फ रुझान है, लेकिन हमारी ही सरकार बनेगी.इतना सन्नाटा क्यों है भाई? Bjp headquarters 9.25 am... #Results2018 pic.twitter.com/Mjic2uEMy2
— Mausami Singh (@mausamii2u) December 11, 2018
रुझानों पर शिवसेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि इसे कांग्रेस की जीत कहना गलत होगा, लेकिन यह लोगों का गुस्सा है. अब बीजेपी को आत्ममंथन करने की जरूरत है.
बता दें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को रुझानों में दो- तिहाई बहुमत मिल चुका है. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वह बहुमत के करीब है.