scorecardresearch
 

एड्स और कैंसर की 'जादुई दवा' देने वाले डॉक्टर की संपत्ति जब्त

एचआईवी और कैंसर जैसे रोगों से इंसान इतना डर जाते हैं कि इसके इलाज के लिए वो कुछ भी करते हैं. इन्हीं जानलेवा बीमारियों को अपनी जादुई दवा के जरिए ठीक करने का दावा करने वाले एक फर्जी डॉक्टर की संपत्ति स्पेशल कोर्ट ने जब्त कर ली है.

Advertisement
X

एचआईवी और कैंसर जैसे रोगों से इंसान इतना डर जाते हैं कि इसके इलाज के लिए वो कुछ भी करते हैं. इन्हीं जानलेवा बीमारियों को अपनी जादुई दवा के जरिए ठीक करने का दावा करने वाले एक फर्जी डॉक्टर की संपत्ति स्पेशल कोर्ट ने जब्त कर ली है.

Advertisement

जांचकर्ता यह जानकर दंग रह गए कि मुंबई के मुनीर मोहम्मद अहमद खान ने सिर्फ दो महीने में ही डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की, और वो भी एक गैर मान्यता वाले इंस्टिट्यूट को सिर्फ 3,500 रुपए देकर. अलग-अलग एजेंसियों की जांच में पता लगा कि मुनीर अपनी दवाइयों के प्रचार के लिए टीवी शो में भी आता था. वह दावा करता था कि 'बॉडी रिवाइवल' नामक दवाई सभी लाइलाज रोगों में रामबाण है. टीवी पर इसकी दवाइयों के शो की ऐंकर बॉलिवुड ऐक्टर तबस्सुम थीं.

गौरतलब है कि मुनीर के खिलाफ 2009 में कुल 143 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुंबई ब्रांच ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया ताकि मुनीर और उसके परिजनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन ऐक्ट के तहत जांच की जा सके.

Advertisement

मुंबई पुलिस और ईडी की जांच से पता लगा कि खान कोई डॉक्टर नहीं था जैसा कि वह दावा करता रहा था. उसके पास नेचुरोपथी में डॉक्टर का एक सर्टिफिकेट था जिसे मुंबई के एक गैर मान्यता वाले इंस्टिट्यूट ने जारी किया था.

एडज्यूकेटिंग अथॉरिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के राममूर्ति ने अपने आदेश में डॉक्टर की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि पेश रिकॉर्डों के अनुसार खान और उसके सहयोगियों ने मरीजों के साथ धोड़ाधड़ी की और झूठे दावे किए. एडज्यूकेटिंग अथॉरिटी जुडिशल बॉडी है, जो ईडी द्वारा जारी जब्ती संबंधी आदेश की पुष्टि करता है.

एजेंसी ने इसी साल मार्च में खान और उनके संबंधियों के तीन फ्लैट जयपुर में जब्त कर लिए. इस मामले में 66 लोगों ने अपने बयान दिए और कहा कि खान की दवाइयों से उनके संबंधियों की हालत और खराब हो गई और कुछ मामले में तो मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement