scorecardresearch
 

एसोचैम ने छंटनी से सबंधित अपनी रिपोर्ट वापस ली

सरकार और उद्योग जगत के कई हिस्सों से एक साथ नकारे जाने के बाद चैंबर एसोचैम ने अपनी उस रिपोर्ट को वापस ले लिया है, जिसमें दीवाली के बाद सात क्षेत्रों में 25 से 30 फीसदी नौकरियों में छंटनी की बात कही गई थी.

Advertisement
X

सरकार और उद्योग जगत के कई हिस्सों से एक साथ नकारे जाने के बाद प्रमुख उद्योग चैंबर एसोचैम ने अपनी उस विवादास्पद रिपोर्ट को वापस ले लिया है, जिसमें दीवाली के बाद सात क्षेत्रों में 25 से 30 फीसदी नौकरियों में छंटनी की बात कही गई थी. एसोचैम ने यह भी कहा है कि कुछ क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं.

दो दिन पहले एसोचैम की तरफ से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सीमेंट, स्टील, आईटी, बीपीओ सहित सात प्रमुख क्षेत्रों में अगले 10 दिनों के भीतर 25 से 30 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शुक्रवार को वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भी ऐसी किसी भी आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि भारत में नौकरियों में कटौती का प्रश्‍न ही नहीं उठता. फिक्‍की ने भी इस रिपोर्ट को बेतुका बताया था.

Advertisement
Advertisement