scorecardresearch
 

ऐस्ट्रो अंकल से जानें अपना राशिफल

ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा से जानें अपना दैनिक राशिफल और यह भी जानें कि आपके लिए क्या होगा अचूक उपाय.

Advertisement
X
पवन सिन्हा
पवन सिन्हा

मेष- संभलकर चलें, प्रतिष्ठा की हानि ना होने दें, वाहन चलाते और मित्र से बातचीत करते समय सतर्कता बरतें. जल्दबाजी ना करें और कड़वा ना बोलें. सुबह दूध दान करें.

Advertisement

वृषभ- अपनी सेहत और तनाव का ध्यान रखें, भविष्य की अधिक चिंता ना करें, सब ठीक होगा. किसी को धन दान देते या उधार देते समय सतर्कता बरतें. उड़द की दाल दान करें.

मिथुन- दिन अच्छा है, नए आइडिया मिलेंगे, विज्ञान, तकनीकी या वकालत से जुड़े लोगों को लाभ होगा. कड़वा ना बोलें, किसी पर शक ना करें, निंदा ना करें, प्रेम संबंध का ध्यान रखें. सुबह सूर्य नमस्कार करें, सूर्य को जल दें.

कर्क- मित्रों से कोई परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखें. शक, डर और निंदा करने से बचें. पका हुआ भोजन जरूर दान करें.

सिंह- दिन अच्छा है, संघर्ष के साथ अच्छे मौके भी मिलेंगे. तेज गति से वाहन ना चलाएं और सोच-समझकर ही बातचीत करें. सुबह अपने पिता जी को दूध या दूध से बनी चीजें दें, ये संभव ना हो तो सूर्य नमस्कार करें.

Advertisement

कन्या- धन को लेकर दिन कमजोर है, इसका ध्यान रखें. सिर, आंख, दांत और गले का भी ध्यान रखें. बड़बोलेपन से बचें, झूठी गवाही ना दें. गाय को सुबह हरा चारा जरूर खिलाएं.

तुला- व्याकुलता और घबराहट बनी रहेगी, आत्मविश्वास कम हो सकता है, सतर्कता बरतें. स्वयं, गुरु, माता-पिता और अपने ईश्वर पर विश्वास ना टूटने दें. सफेद कपड़े में शक्कर बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दें.

वृश्चिक- समय प्रतिकूल होने के बाद अनुकूल होगा, उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन समय अनुकूल होगा. यात्रा पर जाएं तो सेहत का ध्यान रखें. दूध दान करें.

धनु- जल्दबाजी में फैसला लेने से हानि हो सकती है, कोई आपसे नाराज हो सकता है, सतर्कता बरतें. जल्दबाजी ना करें. सुबह गुनगुने पानी से थोड़ा सा गुड़ लेकर अपना दिन शुरु करें.

मकर- दिन अच्छा है, तरक्की कर सकते हैं. आपकी किसी गलती के कारण परेशानी हो सकती है, शांत भाव से अपना काम करते रहें. अपने इष्ट की आराधना करते हुए अपना दिन शुरू करें.

कुंभ- अच्छा समय है, नया काम सोच सकते हैं, नई सोच के कारण प्रतिष्ठा और धन में बढ़ोत्तरी होगी. वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और अधिक ठंडी चीजें ना खाएं. उड़द की दान दान करें.

मीन- पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें, सीनियर्स, बॉस या घर के लोगों की बात मानें. बुजुर्गों से बात करते समय सतर्कता बरतें. सुबह तांबे या मिट्टी के बर्तन से सूर्य को जल दें.

Advertisement

जन्मदिन- साल बहुत अच्छा है, नया सीखेंगे, संघर्ष रहेगा, मार्च, जून, सितंबर, दिसंबर में परेशानी होगी लेकिन आगे बढ़ते रहें.

Advertisement
Advertisement