scorecardresearch
 

ऐस्ट्रो अंकल से जानें अपना राशिफल

ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा से जानें अपना दैनिक राशिफल और यह भी जानें कि आपके लिए क्या होगा अचूक उपाय.

Advertisement
X
पवन सिन्हा
पवन सिन्हा

ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा से जानें अपना दैनिक राशिफल और यह भी जानें कि आपके लिए क्या होगा अचूक उपाय...

मेष- समय अच्छा है, धन के लिहाज से समय अच्छा है. सेहत का ध्यान रखें. ठंडी-खट्टी चीजें ना खाएं.

वृषभ- अच्छा दिन है, नई ऊर्जा मिलेगी, भाग्य साथ है. लोगों से बातचीत करते समय सतर्कता बरतें. सफेद कपड़े जरूर पहनें.

मिथुन- बाहर जाते समय सतर्कता बरतें. यात्रा में धन का ध्यान जरूर रखें, सेहत का भी ध्यान रखें. सुबह चावल दान करें.

कर्क- समय अनुकूल है, धन मिलेगा, प्रशंसा और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. एकाग्रता कमजोर होने या काम अधिक होने के कारण व्यथित होंगे. सफदे कपड़े में शक्कर बांधकर किसी गरीब को दें.

सिंह- अच्छा समय है, प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आगे बढ़ें, जमकर काम करें. कोई व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है, सतर्कता बरतें. सुबह सूर्य को जल दें और अपने पितरों को याद करें.

कन्या- भाग्यपक्ष मददगार है, रुके काम पूरे करें, अटका धन पाने का प्रयास करें. किसी को उधार देते समय सतर्कता बरतें. गाय को भोजन कराएं.

तुला- अच्छा समय है, तरक्की मिलेगी, अधिक मेहनत करें, कोई बिछड़ा हुआ मिलेगा. किसी खास व्यक्ति को नाराज ना होने दें, सेहत का भी ध्यान रखें. सुबह दही दान करें.

वृश्चिक- रिश्ते जुड़ेंगे. अपने धन का ध्यान रखें, व्यर्थ नष्ट ना होने दें. सफेद वस्त्र दान करें.

धनु- सेहत के लिहाज से दिन कमजोर है, कर्ज ना लें. वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें, अपना काम करते समय विशेष सतर्कता बरतें. दूध दान करें.

मकर- समय समय है, दिन बीतने के साथ ही अच्छे परिणाम मिलेंगे, आगे बढ़कर काम करें. क्रोध ना करें. लाल कपड़ा दान करें.

कुंभ- दिन कमजोर है, काम में मन नहीं लगेगा, सेहत भी कमजोर हो सकती है. किसी से कोई वादा ना करें और गवाही ना दें. दाहिनी कलाई पर लाल धागा बांधें.

मीन- सतर्कता बरतनी होगी, कोई आपका बुरा कर सकता है. किसी की निंदा ना करें और किसी को अपने राज ना बताएं. गाय को गुड़ खिलाएं.

जन्मदिन- भावनात्मक परेशानी हो सकती है, सतर्कता बरतें, मन लगाकर काम करें, नौकरी में विशेष सतर्कता बरतें. ईमानदारी से काम करें, कभी-कभी 8 साल से छोटी कन्याओं की मदद करें, इसे शुक्रवार को जरूर करें.

Advertisement
Advertisement