scorecardresearch
 

केजरीवाल का शनि नीच का, इसलिए नहीं मिल रहा दिल्ली में मकान

कहते हैं जब तमाम कोशिशें किसी नतीजे तक पहुंचती ना दिख रही हों तो लोग ज्योतिष का रुख करते हैं. ज्योतिष कहता है कि केजरीवाल की कुंडली में बारहवें घर में बैठा शनि नीच का है और सारा खेल उसी का है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में नया घर लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें जो घर मिला था, विवाद होने पर उसे तो केजरीवाल ने खाली कर दिया, फिर सिविल लाइन्स में नया घर भी खोज निकाला, लेकिन विवाद का पीछा यहां भी नहीं छूटा. नए मकान को लेकर भी हंगामा मच गया. अब खबर है कि केजरीवाल सिविल लाइन्स वाले घर में भी नहीं रहेंगे.

Advertisement

कहते हैं जब तमाम कोशिशें किसी नतीजे तक पहुंचती ना दिख रही हों तो लोग ज्योतिष का रुख करते हैं. ज्योतिष कहता है कि केजरीवाल की कुंडली में बारहवें घर में बैठा शनि नीच का है और सारा खेल उसी का है.

अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार शहर में हुआ. केजरीवाल की कुंडली के बारे में ज्योतिषाचार्य नवीन मिश्रा बताते हैं कि उनकी कुंडली में शनि बारहवें घर में बैठा है जो नीच का है, अचल संपत्ति यानी मकान और जमीन से जुड़ी दिक्कत के सूत्र इसी बारहवें घर से खुलते हैं.

कुंडली कहती है कि ये दिक्कत दरअसल 16 मार्च 2014 से ही शुरू हो गई थी. याद कीजिए अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा 14 फरवरी को दिया था. 16 मार्च तक वो वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना चुके थे जहां से आखिरकार अरविंद को उनके राजनीतिक करियर का सबसे बड़ा झटका लगा. बहरहाल, ज्योतिषीय गणना ये कहती है कि अरविंद के 45वें जन्मदिन यानी 16 अगस्त 2014 के बाद से परिस्थितियां अनुकूल होनी शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

अरविंद ज्योतिष पर भरोसा करते हैं या नहीं ये तो हम नहीं कह सकते लेकिन उनकी कुंडली के मुताबिक मनचाहा घर पाने के लिए फिलहाल उनकी खोज खत्म होती दिखाई नहीं पड़ रही.

Advertisement
Advertisement